आप सभी को मेरा नमस्कार आज किस पोस्ट पर हम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन क्या है उसका परिचय आदि के बारे में हम आज के इस पोस्ट में पढ़ने वाले हैं तो हमारे इस पोस्ट में आप अंत तक ताकि आपको यहां लेसन अच्छे से समझ में आ जाए उम्मीद करूगा कि आप हमारे इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखेंगे तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं।
परिचय (introduction)
कम्युनिकेशन का अर्थ होता है सूचनाओं का आदान प्रदान करना अगर यह सूचनाएं आदान-प्रदान नहीं किए जाएंगे तो यह बेकार बेकार हो जाएंगे सूचनाओं के माध्यम से ही व्यक्ति अपनी हर इंफॉर्मेशन को दूसरे व्यक्ति तक शेयर करता है सूचनाएं आज के समय में डिजिटल रूप से भी shere किए जाते हैं जैसे कि मोबाइल फोन ईमेल इंस्टाग्राम टेलीग्राम टि्वटर आज के समय में हर व्यक्ति घर बैठे अपने बात को दूसरे तक साझा करते हैं दोस्तों के साथ साझा करते हैं और इसी को कम्युनिकेशन कहा जाता है।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का अर्थ यहां है कि जब कोई व्यक्ति अपनी बात को एक टेक्नोलॉजी के माध्यम से जैसे कि मैंने बताया कि मोबाइल फोन इमेज या टेलीग्राम चैनल या फिर किसी अन्य के माध्यम से अपनी बात को दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करता है वह भी घर बैठे उसी को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कहा जाता है किसी डिवाइस के माध्यम से बात को शेयर करना इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कहलाता है।
अब यह तो था हमारा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कंपनी कैसा है के बारे में उसका परिचय अब हम इसके महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ेंगे जैसे कि
१. आईटी क्या है?
२. कम्युनिकेशन क्या है?
३. आईटी कम्युनिकेशन प्रोसेस कैसी होती है?
४. कम्युनिकेशन और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे होता हैं?
५. कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है?
६. डाटा कम्युनिकेशन क्या होता है?
७. कम्युनिकेशन रेट क्या है?
८. Digital and Analog communication kya hai?
९. कम्युनिकेशन प्रोसेस क्या है?
१०. कम्युनिकेशन टाइप्स
११. ट्रांसमिशन मीडिया क्या होते है ?
१२.
Comments
Post a Comment