कंप्यूटर कोर्स में आउटपुट डिवाइस कौन से होते हैं?

        नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आउटपुट डिवाइसेज कौन से होते हैं या जाने आपने सोचा होगा कि जब हम कंप्यूटर कोर्स करते हैं तो आउटपुट डिवाइस कौन से होते हैं उनका कार्य क्या होता है यह सभी आपके मन में हमेशा डाउट रहता है दूर करने के लिए आज मैं इस पोस्ट में आपको output डिवाइस के बारे में बताने वाला हूं। यदि आप इनपुट डिवाइस फार्म जाना चाहते हो तो उसके बारे में मैं पोस्ट लिख चुका हूं आप उसे सर्च बाद में सर्च कर कर पढ़ सकते हो देख सकते हो इस पोस्ट में हमारा आउटपुट डिवाइस के बारे में पोस्ट है चलिए।आज के अध्याय को शुरु कर ते हैं।

Output device का परिचय
Output device, इनपुट किए गए डाटा को किसी ऐसे डिवाइस के द्वारा आउटपुट के रूप में प्रदर्शित करना और यूजर्स को उसके अनुसार उस डाटा को प्रदान करना होता है
जिस प्रकार हम इनपुट से डाटा लेने के लिए इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं उससे तरह से प्रोसेस डाटा को इंफॉर्मेशन में कन्वर्ट करके उसे मॉनिटर से रिफ्लेक्ट करते हैं जिस डिवाइस पर प्रोसेस डाटा रिफ्लेक्ट होती है उसी को आउटपुट डिवाइस भी कहते हैं इसे हम इनपुट डाटा के रिजल्ट को दिखाने के लिए यूज करते हैं आउटपुट डिवाइस भी कंप्यूटर का एक पार्ट होता है।
तो आपको आउटपुट डिवाइस का परिचय समझ में आ गया होगा।
Output Devices

"आउटपुट डिवाइस वे डिवाइस होते हैं जिसकी सहायता से हम किसी रिजल्ट को देख सकते है। जैसे डाटा ,टेक्स्ट, इमेज, ध्वनि, वीडियो आदि प्रदर्शित होते हैं आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर से इंफॉर्मेशन प्राग करने के लिए होते हैं या और टूट कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किए गए डाटा कोचर के समक्ष प्रस्तुत करता है आउटपुट का डाटा सॉफ्ट कॉपी के रूप में और हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त कर सकता है।"
उदाहरण: मॉनिटर ,प्रिंटर ,स्पीकर आदि।

सॉफ्ट कॉपी vs हार्ड कॉपी आउटपुट:
हम आमतौर पर दो प्रकार से आउटपुट को प्राप्त कर सकते हैं पहला सॉफ्ट के रूप में और दूसरा हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त होता है।

हमें आउटपुट प्राप्त होता है वह दो रूप में प्राप्त होता है जिसमें कुछ आउटपुट को हम इस पर नहीं कर सकते हैं और कुछ को हम स्पर्श कर सकते हैं तथा उन्हें अपने पास रख सकते हैं। 
जिन आउटपुट को देख सकते हैं परंतु स्पर्श नहीं कर सकते है वे आउट सॉफ्ट आउटपुट कहलाते हैं।
लेकिन जिन आउटपुट को देख सकते हैं तथा स्पर्श कर सकते है वह आउटपुट हार्ड कॉपी आटपुट कहलाते हैं।

मॉनिटर आउटपुट डिवाइस:
मॉनिटर कंप्यूटर की 1 प्राथमिक आउटपुट डिवाइस होती है या एक ऐसी डिवाइस होती है |

टीवी जैसी स्क्रीन पर आउटपुट प्रदर्शित करती है उनके आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है:
A) मोनोक्रोम
B) ग्रे स्केल
C) रंगीन मॉनिटर
इन तीनो टॉपिक को समझने के लिए सर्च बार में इन्हें सर्च कर सकते हैं और जान सकते हैं।

प्रिंटर आउटपुट डिवाइस:
प्रिंटर प्रिंटर एक ऐसी डिवाइस होती है जो आउटपुट को एक हार्ड कार्ड कॉपी के रूप में यूजर को प्रस्तुतकर्ता हैं यह यूजर के द्वारा प्रिंटर मशीन से प्रिंट किए गए डाटा को उसके अनुरूप प्रदर्शित करता है। 

प्रिंटर कई प्रकार के होते हैं, उदाहरण के रूप में लेजर प्रिंटर ,इंकजेट ,डॉट मैट्रिक्स आदि यह सभी प्रिंटर के प्रकार है इन प्रिंटर के बारे में जानने के लिए आप सर्च बारे में सर्च कर सकते हैं।

इलेक्ट्रोस्टेटिक टेक्निक:
इलेक्ट्रोस्टेटिक टेक्निक प्लॉटर के कार्य करने की एक तकनीक है । इसमें पेन के स्थान पर एक टोनर बेड होता है या डोनर बेड फोटोकॉपी मशीन की ट्रैक के समान काय करती है लेकिन यहां प्रकाश के स्थान पर कागज चार्ज करने के लिए छोटे-छोटे वायर का एक जाल मौजूद होता है जब चार्ज कागज डोनर से गुजरता है तो डोनर कागज के चार्ज पॉइंट पर चिपक जाता है जिसस इमेज उभरकर आ जाता हैं।
फ्लैट बेड इलेक्ट्रोस्टेटिक प्लॉटर की गति तो तेज होती है लेकिन इसके आउटपुट की क्वालिटी पेन प्लॉटर से कम होती है।
ड्रम प्लॉटर और फ्लैट बेड प्लॉटर दोनों प्रकार के लोटस में मोटर्स में पेन इलेक्ट्रोस्टेटिक टेक्निक का यूज किया जाता है।

नोट: आप लोगों को आउटपुट डिवाइस का या पोस्ट अच्छा लगा हो कमेंट करके जरूर बताएं यदि किसी भी प्रकार का डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बताएं मैं आप के हर डाउट को क्लियर करुंगा।

Comments