कंप्यूटर कोर्स में इनपुट डिवाइस कौन से होते हैं

नमस्कार दोस्तों मैं आज आपके लिए एक नया टॉपिक लाया हूं इनपुट डिवाइस कौन से होते हैं कंप्यूटर कोर्स में तो मैं आज आपको इस पोस्ट में इनपुट डिवाइस के बारे में बताने वाला इनपुट डिवाइस का कार्य क्या होता है यह कार्य कैसे करते हैं इनका कनेक्शन किसके साथ होता है वगैरा-वगैरा बताने वाला हूं तो आप हमारे इस पोस्ट में  अन्त तक बने रहें और पढ़ते रहें और अपने नॉलेज को बढ़ाते रहे।
तो चलिए आज हम चलते हैं हमारे प्रश्न की तरफ लेकिन मैं आपको उससे पहले बता दो कुछ जरूरी बातें जैसे या पर इनपुट डिवाइस कई प्रकार के होते हैं जिसमे typing input device हो गया, पॉइंट इनपुट डिवाइस हो गया, और स्कैनिंग डिवाइस, audio visual device इन चार इनपुट डिवाइस के अंदर भी दूसरे डिवाइस आते हैं तो हम इसे एक तरफ से इसको समझते हैं।
Input device का परिचय
यदि हमें कंप्यूटर में कोई डाटा भेजना हो तो उसके लिए इनपुट डिवाइस की आवश्यकता होती है जब हम इनपुट डिवाइस से कोई डाटा कंप्यूटर को नहीं भेजेंगे तब तक कंप्यूटर कुछ समझ नहीं पाएगा। इनपुट डिवाइस एक कंप्यूटर का important part होता है जिसके द्वारा यूजेस कंप्यूटर को डाटा भेजता है।
Input Device


" इनपुट डिवाइस डिवाइस होते हैं जो हमारे कमांड स्कोर कंप्यूटर के मेमोरी सीपीयू तक पहुंचाने का काम करते हैं जैसे :कीबोर्ड ,माउस, स्कैनर , जॉयस्टिक आदि input device कहलाते हैं।"
Input device को भी चार भागों में बांटा गया है जो नीचे इस प्रकार है:
1. टाइपिंग
2. प्वाइंटिन
3. स्कैनिंग
4.ऑडियो विजुअल

1. टाइपिंग input device:
इस प्रकार के डिवाइस के अंतर्गत दो प्रकार के डिवाइस आते हैं: 
 a) keyboard:-
         इस डिवाइस को पेरीफेरल डिवाइस भी कहा जाता है इसे टेक्स्ट ,कैरेक्टर तथा स्पेशल कैरेक्टर या कैलकुलेट आदि कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है यह टाइपराइटर की भांति होती है।


इस डिवाइस में 
अल्फान्यूमैरिक बटन,
न्यूमैरिक कीपैड(17) अंक 0-9,मैथमेटिकल ऑपरेशंस, स्पेशल की(home,pgup,pgdn,end,ins,enter, delete, Name lock ,एरो की,
फंक्शन बटन (12) F1,F2........F12
स्पेशल purpose key,
 मोडीफायर की(3) SHIFT,ALT,CTRL
curser मूवमेंट (4) up,down,left,right की होते हैं।
 
b) टर्मिनल्स :-
        टर्मिनल डिवाइस एक प्रकार का असामान्य इनपुट डिवाइस है जो मिनी कंप्यूटर या मेनफ्रेम कंप्यूटर मे यूज़ होते हैं इसमें एक
 मॉनिटर तथा कीबोर्ड होता है तथा यह रिमोट कंप्यूटर से जुड़ा होता है इसका यूज डाटा इनपुट करने तथा रिमोट कंप्यूटर से डाटा को रिसीव करने के लिए यूज किया जाता है देखने में यहां बिल्कुल डेक्सटॉप कंप्यूटर की बात ही दिखाई देती है तथा इससे आपने कई स्थानों पर देखा होगा जैसे कि रेलवे स्टेशन में आपने देखा होगा यह फिक्स्ड टर्मिनल होते हैं और कुछ non fixed terminal होते हैं जैसे:, डंब ,स्मार्ट तथा इंटेलिजेंट टर्मिनल के प्रकार है।

2. प्वाइंटिंग इनपुट डिवाइस:
        प्वाइंटिंग इनपुट डिवाइस वे डिवाइस होते हैं जो पॉइंट करके कमांड स्कोर इनपुट करते हैं उदाहरण के रूप में देखा जाए तो टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए माउस किसी कमाल को टाइप करने के बजाए कॉपी कमांड की एक आइकॉन को पॉइंट करके उसका सिलेक्शन करता है। और आगे की प्रोसेस के लिए भेज देता है प्वाइंटिग इनपुट डिवाइस इस प्रकार के होते है:



माउस ,जॉय स्टिक, ट्रैकबॉल ,टच स्क्रीन, लाइट पेन, डिजिटाइजिंग टेबलेट यह सभी प्वाइंटिंग इनपुट डिवाइस  है। इन सभी डिवाइस के बारे में जानने के लिए सर्च बार में जाकर सर्च कर सकते हैं इन्हें अलग से समझाया  गया है।

3.स्कैनिंग इनपुट डिवाइस:
            स्कैनिंग input devic वे डिवाइस होते हैं जो डाटा या कमांड्स इसके  स्कैनिंग process के माध्यम से पूरा करते हैं scanning input device नीचे कुछ इस प्रकार से है:

स्केनर ,3D स्कैनर ,फिंगरप्रिंट स्केनर, ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन, ऑप्टिकल मार्क रीडर ,एम. आई. आर. सी., बारकोड रीडर ,क्यूआर कोड, ये सभी स्कैनिंग डिवाइस हैं इन सभी डिवाइस के बारे में जानने के लिए सर्च बार में सर्च करके जान सकते हैं।
4. ऑडियो विजुअल इनपुट डिवाइस:
            ऑडियो विजुअल इनपुट डिवाइस डिवाइस होते डाटा या कमांड्स, या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि ध्वनि या दृश्य के माध्यम से इनपुट कराते हैं |

वह audio-visual इनपुट डिवाइस कहलाते हैं उदाहरण के रूप में इसके कुछ टाइप है :
वॉइस रिकॉग्निशन ,माइक्रोफोन, डिजिटल कैमरा आदि इन सभी को समझने के लिए इनके बारे में जानने के लिए सर्च बार में सर्च कर सकते हैं।

नोट: इस पोस्ट में हमने क्या जाना कि कंप्यूटर कोर्स में इनपुट डिवाइसेज कौन से होते हैं तथा उनका नाम भी आ पर हमने जाना इस प्रकार यदि आप और भी कंप्यूटर कोर्स रिलेटेड या किसी भी क्लास के बारे में क्लास के सब्जेक्ट या किसी भी टॉपिक पर आप जानना चाहते हो तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हम से पूछ सकते है आपके हर सवाल का जवाब आपको मिलते रहेगा ।
धन्यवाद

Comments