ATM क्या है? इससे क्या होता है।

ए टी एम
नमस्कार इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत करता हूं आज के इस पोस्ट में हम एटीएम क्या होता है इससे क्या कर सकते है इससे कौन-कौन से काम होते हैं इस बारे में इस छोटे से पोस्ट में जानेंगे।
     
ATM का पूरा नाम ऑटोमेटिक टेलर मशीन होता है जो हमें बैंक कैंपस में, शॉपिंग मॉल्स, में रेलवे स्टेशनों में, हवाई अड्डे पर, बस स्टैंड ऐसे कई जगहों पर मिलती है। यह भी एक इनपुट डिवाइस का महत्वपूर्ण रूप होता है एटीएम की सहायता से हम किसी भी समय 24 घंटे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं अल्लाह की कुछ एटीएम केवल 12 घंटे की सेवा देती है परंतु अधिकतर एटीएम 24 घंटे की सेवा प्रदान करती है एटीएम की सहायता से हम पैसा जमा भी कर सकते हैं। एटीएम के माध्यम से किसी भी प्रकार की बिल भर सकते हैं तथा अपने खाते के लेनदेन तथा बैलेंस चेक कर सकते हैं हम एटीएम का यूज़ तभी कर सकते हैं जब हमारे पास एटीएम कार्ड तथा एक वैलिड पर्सनल आइडेंटी नंबर मतलब कि आपके पास एक पिन नंबर होना चाहिए। 

            एटीएम बैंक के मुख्य कंप्यूटर से जुड़ा होता है ततैया ऑनलाइन प्रोसेसिंग सिस्टम का एक एक्सीलेंट उदाहरण है। ए टी एम डिवेलप करने के साथ ही बैंकिंग लेनदेन को आमतौर पर प्राथमिकता देते हैं इसका कारण यही है कि अब उन्हें बैंक के काउंटर में घंटों लाइन से खड़े होकर लेन-देन नहीं करना पड़ता है तथा इससे परेशानी से मुक्ति के साथ समय की भी बचत होती है एक ऊर्जा ग्रह को को इससे राहत मिलती है वहीं दूसरी ओर बैंकों के human staffing आ रही लागत भी कम हुआ है इसकी सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि ग्राहक संतुष्टि है क्योंकि इसमें गलती होने की संभावना बिल्कुल भी ना के बराबर है। एटीएम के अनगिनत फायदे है साथ इसके नकारात्मक पहलू यह है कि इसमें धोखा घड़ी के लिए पर्याप्त अवसर है तथा बिजली की अनुपस्थिति में इससे कार्य नहीं लिया जा सकता है।

Note: एटीएम का यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताये।
एटीएम से रिलेटेड कोई भी प्रश्न आपके मन में या किसी प्रकार की डाउट हो रही है तो आप हमें कमेंट कर कर पूछ सकते हैं आपके हर प्रश्न का जवाब आपको एक या 2 दिन में मिलते रहेगी अपने जवाब भेजें और आंसर पाए।
 धन्यवाद

Comments