C भाषा के तत्व in हिन्दी (Elements of c language in hindi)
Introduction :-
इस पोस्ट में हम c भाषा की elements के बारे पढेंगे यह किस टाइप के होते है इन्हें पूरी डिटेल के साथ पड़ने वाले है तो आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ते रहीये और हमें बताये क्योकी इस पोस्ट में हम कुछ नया सिखने वाले है तो हम चलते है हमारे टॉपिक की तरफ लेकिन इससे पहले c भाषा का परिचय जान लेते है |
C भाषा के elements एक प्रोग्रामिंग भाषा प्रोसेस को बनाने के लिए सहायक होती है , c लैंग्वेज के सभी जरुरी एलिमेंट का use करके c लैंग्वेज में प्रोग्राम को क्रिएट किया जाता है और डाटा के टाइप करैक्टर सेट ,key वर्ड ,और स्ट्रिंग को शामिल करके एक उपयोगी आउटपुट प्राप्त कर सकते है जिसे हम सुचना(इनफार्मेशन ) कहते है| sequance में लिखा गया निर्देश जोकि एक के बाद एक execute होते है प्रोग्राम कहलाता है इस चिन्हों और शब्दों को बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सिंटेक्स रrules होते है , निर्देश बनाने के लिए इन्ही सिंटेक्स का use किये जाते है|
- Character Set
- Tokens
- Keywords
- Identifiers
- Constants
- Operators
- Data Types
- Variables
1. Character Set:-
c language में character set लोअर एंड uper केस अक्षर , अंक और स्पेशल character set होते है जो प्रोग्राम में use किये जाते है| जो इस प्रकार है:
Character set:
Uper case: A,B,C,D.........Z.
Lower case: a,b,c,d,.........z.
2. Tokens:-
c प्रोग्राम की सबसे छोटी \स्वतंत्र यूनिट को ही c टोकन कह जाता है|
यह भी छः प्रकार के होते है:-
1.keyword
2. identifiers
3. constants
4. operators
5.special symbols
6. data type
3. Keywords:-
c भाषा में ऐसे शब्द जिसका मतलब पहले से ही निर्धारित होता है तथा इनका अर्थ कभी नहीं बदलती है key वर्ड कहलाते है | और या सभी key वर्ड को lower केस में लिखा जाता है|कुछ key वर्ड इस टाइप है , जैसे:- int, float, char, double.आदि|
4. Identifiers:-
ऐसे शब्द या अक्षर जो variables,function ,एवं ऐरे के नाम होते है वे identifiers कहलाते है|
यह यूजर के द्वारा define नाम होते है एवं इनमे character, digit, एंड underscore का use किया जा सकता है |
5. Constants:-
यह ऐसी वैल्यू होते है जो प्रोग्राम के execution के दौरान नहीं बदलते है ,सदा वही होती है , constants कहलाते है| यह दो प्रकार की होती है:-
1. numeric constant
2. character constant
6. Operators:-
ओपेरटर ऐसे symbol होते है जो कंप्यूटर को यह बताते है की कौनसी अर्थमेटिक या लॉजिकल क्रिया होगी , ओपेरटर का use प्रोग्राम में डाटा एवं वेरिएबल को manipulate करने के लिए किया जाता है| यह आठ प्रकार की है :-
1.Arithmatic ope.
2.Relational ope.
3.Logical ope.
4. Assignment ope.
5. Increment and Decrement ope.
6. Bitwise ope.
7. Special ope.
8. Conditional ope.
7. Data Types
8. Variables
Comments
Post a Comment