C प्रोग्राम को लोड कैसे करते हैं? (How to loaded C program.)

             इस पोस्ट में 'सी' प्रोग्राम को कैसे लोड किया जाता है इस बारे में बारिके से जानेंगे ,आप जब 'सी' लैंग्वेज में कोई एक प्रोग्राम बनाते है तो आपको उसे रन करना होता है लेकिन उससे पहले हमें प्रोग्राम को चलने के लिए उसे एक सेफ driver में रखना होता है ताकि जभी हमें जिस प्रोग्राम की आवश्यकता हो तो उसे ओपन करके देख सकते है ,इसे हम step - by - step समझते है :-

1. जिस ड्राइव में 'सी' भाषा का  कम्पाइलर स्टोर है उस पर जाते है और क्लिक करते है|

2. इसके बाद TC फोल्डर पर क्लिक करते है|

3. TC  executable फाइल पर क्लिक करे|

4.  इसके पश्चात् 'सी' भाषा का प्रोग्रामिंग वाली स्क्रीन प्रदर्शित होगी ,इस पर प्रोग्राम टाइप करे |

5. 'F2 key ' के द्वारा फाइल में सेव करे कोई एक नाम देकर|

6. अब 'F9 key ' के द्वारा प्रोग्राम को कम्पाइल करे | compilation के दौरान यदि कोई एरर पदर्शित होता है तो एरर को ठीक कर प्रोग्राम को फिर से 'F9  key के द्वारा पुनः compile करे|

7. 'F6 key ' का प्रयोग कर्सर को प्रोग्राम विंडो एवं एरर विंडो के मध्य लेन के लिए करे|

8. अंत में प्रोग्राम के execution के लिए Ctrl के साथ 'F9 ' key को प्रेस करे|

9. प्रोग्राम execution के दौरान प्रोग्राम यूजर से key बोर्ड द्वारा डाटा मांग सकते है \ 

10. प्रोसेसिंग के पश्चात् इच्छित परिणाम स्क्रीन पर पदर्शित हो जाता है\

11. आउट पुट को देखने के लिए Alt+F5 key का प्रयोग करे|

12. 'F10' key का प्रयोग कर्सर को मेनू एवं प्रोग्राम विंडो के मध्य लेन के लिए करे|


नोट:-  इस पोस्ट में मैंने आप सभी को 'सी' प्रोग्राम को कैसे लोड किया जाता हैं इस पर लिखा था यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करके बताये और आपना प्रश्न भी सेंड करे ताकि main अगली बार आपके प्रश्न के ऊपर पोस्ट लिख सकू |


Facebook

Comments