'C' प्रोग्राम का क्रियान्वयन कैसे करते है? How to execution of c program in hindi.
आप सभी का इस वेब पेज में सोहागत है मै इस पोस्ट में आप के लिए c प्रोग्राम का execution कैसे करते है इस पर एक पोस्ट ले कर आया हु , आप के दिमाग में यह प्रश्न हमेशा उठता होगा की प्रोग्राम का execution कैसे करते है या फिर execution कसे होता है इस प्रश्न का answer मै आज इस पोस्ट में लाया है इसे हम एक स्ट्रक्चर या digram के साथ समझेंगे हम प्रोग्राम के execution को step -by -step समझते है:-
1. हम सबसे पहले एक प्रोग्राम क्रिएट कर लेते है|
2. इसके पश्चात् हम प्रोग्राम को compile करते है|
3. अब हम 'C ' लाइब्रेरी को लिंक कर लेते है|
4. इसके बाद प्रोग्राम को execute करते है|
5. इसके बाद आपके प्रोग्राम का परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा|
ये सभी step ऑपरेटिंग system एवं c कम्पाइलर के द्वारा संपन्न किये जाते है|
इसे हमें एक स्ट्रक्चर flow chart के माध्यम से समझ सकते है, जो निचे इस प्रकार है:
अब आप इस स्ट्रक्चर फ्लो चार्ट से समझ चुके होंगे की प्रोग्राम का execution कैसे होता है| हम इसे एक प्रोग्राम के माध्यम से और भी अच्छे से समझ सकते है|
दो नंबर का प्रोग्राम इस प्रकार है:-
# Write a program to add two numbers. #
#include<stdio.h>
#include<conio.h>
main( )
{
int a,b,c;
clrsrc();
printf(" Enter first no=");
scacf("%d",&a);
printf(" Enter second no=");
scanf("%d",&b);
c=a+b;
printf("\n Addition of two no=%d",c);
getch( );
}
output:-
Enter first no=10
Enter second no=20
Addition of two no=30
आप इस प्रोग्राम से समझ चुके होंगे की c प्रोग्राम का use करके हम दो अंको को कैसे जोड़ सकते है |
इस प्रोग्राम में आप देख सकते है इसमें दो हैडर फाइल का नाम #include <stdio.h> और #include <conio.h> है ,इसके बाद अगली लाइन में main ( ) है जह से प्रोग्राम { / } open/close होती है और इसी main () के अंदर प्रोग्राम की पूरी प्रोसेस होती है | इस प्रोग्राम में इन्टिजर टाइप की तीन वरैबल के नाम लिए है तथा दो इनपुट सिंटेक्स लिया है और एक आउटपुट सिंटेक्स है जो c की वैल्यू को return कर रह है इसमें + ओपरेटर का use किया गया है जो दो नंबर को जोड़ता है |
आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और आपकी कोई प्रश्न हो तो हमें पूछिये हम आपके हर प्रश्न का जवाब अगली पोस्ट में जरुर देंगे| इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ जरुर शेरे करे और हमारे वेबसाइट के जरिये उसके जीवन को भी ज्ञान की रौशनी से भर दीजिये |
धन्यवाद
Comments
Post a Comment