Application area of C language in hindi (C language की अनुप्रयोग क्षेत्र )

 Application area of  C language in hindi. (C language की अनुप्रयोग क्षेत्र )

नमस्कार,

          दोस्तों आप सभी srnk2 hindi के नये पोस्ट में फिर से सोहागत है , आज के इस पोस्ट में हम "सी " प्रग्रमिंग के कुछ एप्लीकेशन के बारे में पढ़ने वाले है तो आज के  अध्याय हम  'सी ' प्रोग्रामिंग के एप्लीकेशन के बारे में जानेगे |



        ' एप्लीकेशन '  तो दोस्त आपने कभी  सोचा होगा  की एप्लीकेशन सोफ्त्वेरे कैसे बनाये जाते होंगे या फिर सी भाषा में गेम या और भी कई एप्लीकेशन है वेबसाइट है जो 'सी' भाषा के मध्यम से बने है हम इस प्रकार के गेम , एप्लीकेशन,वेबसाइट आदि कैसे बना सकते है , इसके लिए आपको 'सी ' भाषा में कोडिंग अच्छे से आना चाहिए ,साथ ही साथ आपकी लॉजिक में भी पकड़ होनि चाहिए , आप जब एप्लीकेशन बनाते है तो आप को एप्लीकेशन की कुछ एरिया के बारे में पता होना चाहिए तभी आप एक मजबूत एप्लीकेशन या गेम बना सकते है , 'सी' प्रोग्राम का प्रयोग अधिकतर सिस्टम सोफ्त्वेरे , गेम बनाने में प्रयोग किया जाता है 'सी' की कुछ एप्लीकेशन एरिया निम्न है:-

1. Science:-  'सी' भाषा के द्वारा पहले किसी भी टाइप के समीकरण या व्यंजन को हल करने के लिए प्रोग्राम बना सकते है पहले इस कम को करने के लिए फ्रोटन भाषा का इस्तमाल किया जाता था, लेकिन अब 'सी ' भाषा की विशेषताओ के कारण यह अधिक प्रोयोग में लिया जाने लगा है, 'सी'एक पोर्टेबल लैंग्वेज होने के कारण इससे कम से कम समय  में परिणाम की गणना कर सकते है |

2.System Softwere:-  ' सी ' लैंग्वेज में low level लैंग्वेज के गुण होने के कारन हम हार्डवेयर को सीधे ही कण्ट्रोल कर सकते है,एंड इससे हमें सिस्टम सोफ्टवेयर बनाने का आसान सुविधा मिल जा ता है, इसी एक कारण की वजह से यूनिक्स oprating system को भी 'सी ' लैंग्वेज की मदद से तैयार किया गया था |

'सी ' भाषा में सभी लाइब्रेरी एंड हेडर फाइल 'सी' में ही लिखे गए है तथा किसी भी फंक्शन की जरुरत होने पर हम इस  भाषा में उस फंक्शन को लाइब्ररी द्वारा add कर सकते है |

3. Education :- 'सी' भाषा में वह सभी गुण है जो एक कंप्यूटर में होने चाहिए इसमें सभी टाइप की डाटा टाइप एंड डाटा स्ट्रक्चर मौजूद है इस लैंग्वेज के द्वारा कई विशेष प्रोग्राम क्रिएट किये जा रहे है जो फीचर में कंप्यूटर के कई कम को आसन कर देंगा ,'सी' भाषा को आज कई मैन कंप्यूटर भाषा ( Fundamental Computer Language) के रूप में रीड किया जा रह है ,आज के दौर में किसी भी कंप्यूटर कोर्स में सबसे पहेले 'सी' लैंग्वेज को रीड करवाया जा रह है एंड इसमें एरे तथा पॉइंटर की  वजह से इसकी उपयोगिता और भी बड गयी है |

4.Designing :-   'सी' भाषा में हम किसी भी प्रकार की ग्राफिकस  को आसानी से क्रिएट कर सकते सी भाषा में बहुत सरे ग्राफिक्स फंक्शन होने के कारण ग्राफ़िक्स को डिजाईन करना बहुत सरल हो गया है 'सी ' भाषा में हम कई CAD/CAM डिजाईन हेतु softwere क्रिएट कर  सकते हैं तथा 'सी' लैंग्वेज में  ग्राफ़िक्स  डिजाईन के लिए कई softwere बन चुके है जिन्हें आप GOOGLE CHROME में जाकर DOWNLOAD कर सकते हैं |

नोट:- तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो मुझे एक कमेंट करके जरुर बताये एंड आप का इस पोस्ट को लेकर कोई  परेशानी हो  तो हमें बताये ,तथा  आप अपनी प्रश्न को कमेंट में बताईये ताकि मै next पोस्ट  आपके प्रश्न के ऊपर लिख सकू |



धन्यवाद  


Comments