C लैंग्वेज क्या है? Introduction and Basic in hindi

INRODUCTION:-


इस पोस्ट में हम सी लैंग्वेज का परिचय जानेंगे 
सी लैंग्वेज कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की बहुत ही प्रचलित भाषा है जिसे अमेरिका में AT and T की Bell प्रयोगशाला में सन 1972 में डेवलप किया गया इस लैंग्वेज को Dennis Ritchie ke dwara develop Kiya Gaya
सन् 1967 में मार्टिन रिचर्ड (Martin Richards) के द्वारा BCPL (Basic Combined programming languages) को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में develope किया जो सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने के काम आता है सन 1970 में कैन थॉमसन ने एक लैंग्वेज का बेल प्रयोगशाला में डेवलप किया जिसका नाम 'B' लैंग्वेज रखा गया लेकिन BCPL और B language में अभी भी बहुत कुछ कमियां थीं। लेकिन डेनिस रिची ने BCPL और B lnanguage एवं स्वयं के आविष्कर सिद्धांतों से एक नई कंप्यूटर लैंग्वेज 'सी ' को डेवलप किया। डेनिस रिची ने 'सी' language में BCPL एंड B language को संशोधित करके इसे एक power full computer language का रूप दिया जो आज के समय के हिसाब से बहुत लोकप्रिय हैं।

C लैंग्वेज क्या हैं - 

    C Language एक general purpose programming language है, जिसका उपयोग कई प्रकार के Applications को क्रिएट करने के लिए  किया जाता है. C programming के द्वारा हम Windows या iOS जैसे Operating system से लेकर कई प्रकार के Software develope कर सकते है. यह लैंग्वेज  स्वतंत्र structured programming language भी है. जिसका अर्थ है, सी लैंग्वेज के programs विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर पर चल सकते है.

    C Programming Language को अक्सर एक middle level language के रूप में देखा जाता है, क्योंकि इसमे Low-level और High-level languages दोनो  प्रकार की कई विशेषताएं पायी जाती हैं . इसके कुछ उदाहरण हैं जैसे:- सी लैंग्वेज प्रोग्राम को assembly code में बदल सकते है, जो pointer arithmetic को support करता है| 'सी' भाषा को मुख्य रूप से एक system programming language के रूप में develop किया गया था|

    यह machine independent है, जो एक हाई लेवल feature होती है. सी को computer programming language भी कहा जाता है| C program, portable होते है. जिसका मतलब है, लिखा गया source code बिना किसी बदलाव के दूसरे operating system में काम करता है या दुसरे oprating system पर आसानी से चलाया जा सकता है |

    सी को compiled language का दर्जा भी दिया गया  है, क्योंकि एक बार C program लिखने पर आपको इसे executable बनाने के लिए C compiler में चलाना होता है  ताकी computer इसे समझ कर चला सके| C Language बहुत ही popular, simple और flexible है


Comments